
disabled persons promotions reservation: राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार ने दिव्यांग कर्मचारियों के लिए एक शानदार कदम उठाने की तैयारी कर ली है। प्रदेश में सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों को प्रमोशन में 4 % नोशनल आरक्षण देने की योजना पर काम शुरू हो गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने 21 मार्च को विधानसभा में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही नीतिगत फैसला लेकर इसे लागू किया जाएगा। ये कदम न सिर्फ दिव्यांगों को सशक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है बल्कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की पालना में भी अहम भूमिका निभाएगा।
विधानसभा में क्या बोले मंत्री
प्रश्नकाल के दौरान विधायक फूल सिंह मीणा के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार 30 जून 2016 से दिव्यांगों को प्रमोशन में 4 % नोशनल आरक्षण देने की प्रक्रिया पर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि वित्त विभाग के आदेशों के तहत सभी विभागों से इस आरक्षण से पड़ने वाले आर्थिक भार की जानकारी मांगी गई है। जैसे ही ये गणना पूरी होगी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुरूप नीतिगत फैसला लिया जाएगा।
गहलोत ने स्पष्ट किया कि ये आरक्षण नोशनल होगा यानी इसे पूर्व प्रभाव से लागू किया जाएगा। ताकि इससे पुराने मामलों में भी दिव्यांग कर्मचारियों को लाभ मिल सके।