
Bihar Board 10th Compartment Exam 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने मैट्रिक छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी राहत की खबर दी है। आज शुक्रवार 4 अप्रैल से हाई स्कूल की स्क्रूटनी, स्पेशल और कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। जिन छात्रों को अपने नंबरों पर संदेह है या जो किसी विषय में फेल हो गए हैं, उनके लिए ये बेहतरीन मौका है। आवेदन की आखिरी तारीख 12 अप्रैल 2025 तय की गई है और इसके बाद कोई भी फॉर्म स्वीकार नहीं होगा। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वक्त पर कदम उठाएं, वरना मौका हाथ से निकल जाएगा।
जो छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं वे स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए प्रति विषय 120 रुपए का चॉर्ज देना होगा। वहीं, कंपार्टमेंट और स्पेशल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को अपने स्कूलों के जरिए फॉर्म भरना होगा। बीएसईबी ने चार आधिकारिक वेबसाइट्स—matric.bsebscrutiny.com, bsebonline.com, secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.com—को आवेदन के लिए अधिकृत किया है। छात्रों की सुविधा के लिए बोर्ड ने आसान स्टेप्स भी जारी किए हैं, ताकि प्रक्रिया में कोई समस्या न हो।
ऐसे खुद से करें अप्लाई
सरकारी वेबसाइट matric.bsebscrutiny.com पर जाएं।
होमपेज पर “स्क्रूटनी के लिए आवेदन करें (एनुअल सेकेंडरी एग्जाम 2025)” लिंक पर क्लिक करें।
रोल कोड, रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर पासवर्ड बनाएं और रजिस्ट्रेशन करें।
लॉगिन करें और स्क्रूटनी फॉर्म में उन विषयों को चुनें, जिनकी जांच करानी है।
शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
फॉर्म सबमिट कर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट संभाल कर रखें।