img

PATNA : बिहार में इन दिनों सियासी हलचल तेज है। जदयू में नेतृत्व परिवर्तन और उसके बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज के बयान के बाद कयासबाजियों का दौर तेज हो गया है। आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर हलचल नजर आ रही है। दरअसल, बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी आज दोपहर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलने के लिए  राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे हैं। उनके साथ तेजप्रताप भी थे।

लालू यादव से मुलाकात के बाद जब अवध बिहारी चौधरी राबड़ी देवी के आवास से बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश क।, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष मीडिया के सवालका जवाब देने के बजाय नये साल की बधाई और शुभकामनायें देते हुए आवास के लिए निकल गये। उन्हौने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। इसके बाद से ही तरह तरह के कयास लगने शुरू हो गए।

जानकारी के मुताबिक़ बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी तेजप्रताप के साथ राबड़ी देवी आवास पहुंचे थे। वे करीब 15 मिनट तक वहां रहे और फिर निकल गये । अब इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। बिहार में नीतीश सरकार को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। सियासत के जानकार इसे तेजस्वी की ताजपोशी करने की तैयारियों के तौर पर देख रहे हैं। ध्यातव्य है कि बिहार में विगत कुछ दिनों से सियासी गतिविधियां तेज हैं। 
 

--Advertisement--