
Qila Lal Singh police station: पंजाब में पुलिस थानों के पास विस्फोट की खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बटाला के किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन के पास विस्फोट की सूचना है। ये विस्फोट रविवार और सोमवार की रात के बीच हुआ है तथा आस-पास के लोगों ने इसकी प्रतिध्वनि सुनने की बात कही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है, मगर बताया जा रहा है कि लगातार तीन बार विस्फोट जैसी आवाजें सुनाई देने के कारण पुलिस अलर्ट पर है। इस बीच बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने एक पोस्ट साझा कर विस्फोट की कथित तौर पर जिम्मेदारी ली है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विस्फोट थाने के सामने से गुजर रही नहर के दूसरी तरफ हुआ बताया जा रहा है, जिसके संबंध में बटाला पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने इसमें कहा है कि मैं, हैप्पी पटियाल, मन्नू अगवान और हैप्पी नवांशहरी कल रात गांव किला सिंह सिंह पुलिस स्टेशन के पास हुए रॉकेट लॉन्चर हमले की जिम्मेदारी लेते हैं।
इस वजह से किया गया हमला
पोस्ट में आगे कहा गया है कि यह यूपी के पीलीभीत और बटाला में मुठभेड़ में मारे गए सिंह का बदला है। इस घटना के बाद से पंजाब पुलिस पहले से और ज्यादा अलर्ट हो गई है।