img

यूपी के हापुड़ में एक नवविवाहिता दुल्हन को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि शादी के महज 15 दिन बाद ही उसका पति उसे छोड़कर मंदिर में अपनी प्रेमिका से शादी कर भाग गया। उसकी प्रेमिका हापुड़ पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल है। अब पहली पत्नी दर-दर भटक रही है और उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। इस घटना के बाद महिला पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

घटना हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की है। नेहा की शादी 16 फरवरी को गजलपुर निवासी नवीन से हुई थी। नवीन बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में काम करता है। शादी के बाद नेहा के कई सपने थे। मगर उसे यह नहीं पता था कि उसका पति पहले से ही किसी और से प्यार करता है। शादी के कुछ दिनों के बाद ही नेहा को एहसास होने लगा कि नवीन उससे दूरी बना रहा है और उसे स्वीकार करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।

कुछ दिनों बाद नेहा को पता चला कि नवीन का हापुड़ स्थित वन स्टॉप सेंटर में तैनात महिला हेड कांस्टेबल निर्मला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। नेहा का आरोप है कि शादी के महज 15 दिन बाद ही नवीन ने निर्मला को तलाक दिए बिना मंदिर में उससे गुपचुप शादी कर ली और फिर दोनों भाग गए। जब नेहा ने इसका विरोध किया तो नवीन ने उसे खूब अपमानित किया।

नवीन और निर्मला रंगे हाथ पकड़े गए

16 अप्रैल को नेहा साकेत कॉलोनी गई और नवीन व निर्मला को रंगे हाथों पकड़ लिया। मगर इसके बाद दोनों घर छोड़कर भाग गए। नेहा ने तुरंत हापुड़ देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने मामले की पूरी जानकारी दी। नेहा की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने महिला पुलिस अधिकारी निर्मला को निलंबित कर दिया है तथा नवीन और निर्मला दोनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।