Ayodhya Case: यूपी के अयोध्या में एक दलित लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। आरोपी दिग्विजय सिंह (बाबा), विजय साहू, और हरीराम कोरी हैं, जो पीड़िता के गांव के निवासी हैं। मुख्य आरोपी बाबा का पीड़िता के घर आना-जाना था, जिससे पीड़िता के भाई को असहमति थी। एक दिन भाई ने बाबा को घर से भगा दिया। जिसके बाद बाबा ने बदला लेने की योजना बनाई।
एक दिन जब पीड़िता कथा सुनकर घर लौट रही थी तब बाबा और उसके दो दोस्त उसे घेर लिया और मारपीट कर हत्या कर दी, फिर शव को एक नाले में फेंक दिया। अगली सुबह पुलिस को उसका निर्वस्त्र शव मिला, जिसमें कई जख्मों के निशान और टूटी पसलियां थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अत्यधिक रक्तस्राव को मौत का कारण बताया गया है, मगर पुलिस का कहना है कि बलात्कार नहीं हुआ।
आरोपियों के परिवार वाले उन्हें निर्दोष मानते हैं और पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं। मुख्य आरोपी बाबा का परिवार उसे 15 साल पहले घर से निकाल चुका है। गांव के लोग बताते हैं कि वह अक्सर नशे में होता था, मगर उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। पीड़ित परिवार को पुलिस की कार्रवाई पर संतोष है।