उत्तराखंड स्थित बागेश्वर जनपद के मुख्य कृषि अफसर (Chief Agriculture Officer) के कमरे में रात के वक्त किसी बदमाश के फायरिंग करने की घटना हुई है। एक गोली उनके कमरे की खिड़की पर लगी, जबकि दूसरा फायर भीतर झोंका गया है। वह बाल बाल बचगए। पुलिस केस की छानबीन में लग गई है।
जानकारी के मुताबिक, अफसर एसएस वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीती रात्रि दस बजे के आस पास किसी ने उनका मेन फाटक खटखटाया। वह अंदर के कमरे में थे, उनके उठने तक एक के बाद एक दो फायर किए गए हैं। गनीमत ये रही कि उन्हें नुकसान नहीं हुआ, वर्ना जिस तरह से जाली तोड़कर गोली भीतर चलाई गई है, उससे अनहोनी हो सकती थी।
वारदात के बाद कृषि अफसर ने पुलिस अधिकारी को फोन और 112 में भी जानकारी दी। सीओ राणा ने आनन फानन कोतवाली को सूचित कर दिया था। इधर कोतवाल केएस नेगी ने बताया कि केस की पड़ताल की जा रही है।
--Advertisement--