
देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक चंडीगढ़ में अब बड़े अफसरों के घर भी चोरों के निशाने पर हैं। ताजा मामला शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले सेक्टर 11 से सामने आया है, जहां चंडीगढ़ यूटी शिक्षा विभाग के निदेशक एवं आबकारी कर एवं राजस्व विभाग के कलेक्टर हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ पीसीएस के सरकारी आवास पर चोरी की वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बराड़ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कवरदीप कौर को भेजी अपनी शिकायत में कहा कि 10 और 11 अप्रैल की मध्य रात्रि को कुछ अज्ञात व्यक्ति उनके आवास संख्या 620, सेक्टर-11बी में पीछे की दीवार पर लगे तार को काटकर घुस गए और दो गैस सिलेंडर, एक प्रेस व अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया।
उन्होंने ये भी लिखा कि ये महज चोरी का मामला नहीं है, बल्कि सरकारी संपत्ति में जबरन प्रवेश का गंभीर मामला है, जो आम नागरिकों और अफसरों दोनों की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करता है।
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
रात 01:48 बजे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति की तस्वीर कैद हुई, जिससे घटना की पुष्टि हुई।
बराड़ ने आगे लिखा कि शाम के समय अक्सर कुछ लोग सेक्टर 10 व 11 को जोड़ने वाली सड़क के पीछे बने इन सरकारी आवासों के पास खड़ी साइकिलों पर बैठकर शराब पीते नजर आते हैं, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। उनकी शिकायत पर सेक्टर-11 थाने में एफआईआर संख्या 58, धारा 305 (ए) बीएनएस के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।