img

मामला बांदा जिले के अंतर्गत डढ़वा मानपुर ग्राम पंचायत में फतेहगंज से डढवा संपर्क मार्ग है जिसका काम जिला पंचायत निधि द्वारा सीसी रोड का निर्माण हो रहा है ,
इस रोड की लंबाई 80 मी है, मानक विहीन तरीके से रोड का निर्माण किया जा रहा है शीशी रोड के दोनो तरफ साइड में ईट द्वारा इंटरलॉकिंग की जा रही है जिसमें जो मटेरियल का अनुपात है वो एकदम प्रतिकूल है जो मसाला प्रयोग किया गया है उसका अनुपात 3/1 ,4/1 का होना चाहिए लेकिन उसमें 25/1 का मसाला प्रयोग किया जा रहा है।रोड के बीच में बालू, मोरम की जगह केवल मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है।इस तरह मानक विहीन तरीके से रोड का निर्माण होना विकास के नाम पर धब्बा है।

रोड के निर्माण में जनता का काफी आक्रोश देखा गया है, उनका कहना है कि सीसी रोड का निर्माण हो तो मानक रूप से हो अन्यथा मानक विहीन तरीके से सीसी रोड का निर्माण नही चाहिए। लोगों का कहना है कि अगर मानक विहीन तरीके से रोड का निर्माण हुआ तो हम इसका विरोध कर कानूनी कार्रवाई करेंगे।

--Advertisement--