img

बागेश्वर जनपद के रोडवेज डिपो का उद्घाटन हुए 5 महीने का वक्त गुजर गया है, मगर कामकाज यह अभी तक शुरू नहीं हो सका है। डिपो में अस्थाई कार्यशाला तो बन गई है, मगर उपकरण व कामगारों की तैनाती का इंतजार है। डिपो में 6 कर्मचारी तैनात हैं, मगर काम अब तक ठप है।

रोडवेज प्रभारी ने कहा कि डिपो में मौजूद समय में एक स्टेशन प्रबंधक, दो लिपिक, एक मैकेनिक व एक आपरेटर पदस्थ हैं, मगर अब तक सुचारू संचालन को लेकर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आला अफसरों से निरंतर बातचीत की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही डिपो का कामकाज सुचारू हो जाएगा और यहां से बागेश्वर डिपो की बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

याद दिला दें कि बीते 4 सितंबर 2022 को सीएम धामी एवं परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने डिपो का शुभारंभ किया था। डिपो के लिए 21 बसों का बेड़ा मिला था, मगर 5 माह बीत जाने के बाद भी बसों का संचालन शुरू नहीं हुआ है। 

--Advertisement--