
बॉलीवुड में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी को सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल्स में गिना जाता है। दोनों ही अपने अभिनय से इंडस्ट्री में अलग मुकाम बना चुके हैं और इनके फैंस भी हर पहलू में इन्हें पसंद करते हैं। आलिया और रणबीर की बेटी राहा अब स्टारकिड्स की दुनिया में एक चर्चित नाम बन चुकी हैं। इसी बीच आलिया के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर को लेकर कुछ खास बातें साझा की हैं, जिन्होंने इस रिश्ते की खूबसूरती और मानवीयता को उजागर किया।
रणबीर कपूर को बताया एक आदर्श पिता
राहुल भट्ट ने एक बातचीत में रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन पिता बताया। उन्होंने कहा, "रणबीर एक शानदार पिता हैं। मुझे लगता है कि यही सबसे जरूरी बात है। एक आदमी को ऐसा ही होना चाहिए—एक जिम्मेदार और समर्पित पिता। मैं उनकी इस भूमिका का बहुत सम्मान करता हूं।"
राहुल ने इस बातचीत में यह भी साफ किया कि वह रणबीर की स्टारडम या फिल्मी पहचान से ज्यादा उनके पारिवारिक व्यवहार को महत्व देते हैं। उन्होंने कहा, "एक्टिंग, एनिमल, कपूर—मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरे लिए सबसे मायने रखती है यह बात कि वह मेरी बहन का सम्मान करते हैं और अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं।"
एनिमल फिल्म की तैयारी में मांगी थी सलाह
राहुल ने उस समय को भी याद किया जब रणबीर कपूर अपनी फिल्म एनिमल की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रणबीर ने अबू धाबी में हथियारों की ट्रेनिंग को लेकर उनसे सलाह ली थी। राहुल ने कहा, "वह बहुत ईमानदार और जिज्ञासु हैं। उन्होंने मुझसे पूछा कि अबू धाबी में ट्रेनिंग लेना ठीक रहेगा या नहीं। इस तरह की ईमानदारी और खुलापन बहुत कम लोगों में देखने को मिलता है।"
बचपन से जानते हैं रणबीर को
राहुल ने बताया कि वह रणबीर को तब से जानते हैं जब वह बच्चे थे। "हम दोनों अलग स्कूलों में पढ़ते थे, लेकिन एक-दूसरे को जानते थे। वह बॉम्बे स्कॉटिश में थे और मैं आर्य मंदिर में। उनके साथ पुराना नाता रहा है और अब वह मेरे परिवार का हिस्सा हैं।"
परिवारिक रिश्ते और भावनाओं का सम्मान
राहुल भट्ट, मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट के बेटे हैं। पूजा भट्ट उनकी बहन हैं, जबकि आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट उनकी सौतेली बहनें हैं। हालांकि इन रिश्तों में किसी तरह की दूरी नहीं, बल्कि परस्पर समझ और सम्मान दिखाई देता है। राहुल और आलिया के बीच भी अच्छा आपसी संबंध है और वह उनके परिवार के सभी लोगों के साथ सहज हैं।