img

हेलो भैय्या, हमें चार धाम यात्रा में आना है। चारधाम का टूर पैकेज कितना होगा? आजकल उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के कंट्रोल रूम में ऐसे सवालों की बाढ़ आई हुई है! जी हां, चार धाम यात्रा का उत्साह लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कंट्रोल रूम दिन-रात व्यस्त है। हर थोड़ी देर में फोन की घंटी बजती है और देश के कोने-कोने से भक्त अपनी यात्रा से जुड़ी जानकारी जुटा रहे हैं।

आंकड़ों की बात करें तो रोजाना औसतन 638 लोग कंट्रोल रूम में संपर्क कर रहे हैं। अभी तक तो 17,853 श्रद्धालु कंट्रोल रूम से बातचीत कर चुके हैं! और सिर्फ जानकारी ही नहीं, यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या भी आसमान छू रही है। अब तक कुल 17,76,058 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। तो अगर आप भी इस पवित्र यात्रा का हिस्सा बनने की सोच रहे हैं, तो समझ लीजिए कि आप अकेले नहीं हैं! उत्तराखंड की ये भव्य चार धाम यात्रा इस महीने की 30 तारीख यानी अक्षय तृतीया के पावन पर्व से शुरू हो रही है।

पहले दिन ही आए रिकॉर्ड तोड़ कॉल्स!

उत्तराखंड की इस मशहूर चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई थी। और उसी दिन से कंट्रोल रूम ने भी अपना काम शुरू कर दिया। हैरानी की बात तो यह है कि पहले ही दिन, 20 मार्च को सबसे ज्यादा 1032 लोगों ने कंट्रोल रूम में फोन करके यात्रा से जुड़ी जरूरी जानकारी हासिल की थी। इसके बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। 8 अप्रैल को 961 और 7 अप्रैल को 803 लोगों ने कंट्रोल रूम में संपर्क किया। हालांकि, 30 मार्च को सबसे कम 480 कॉल्स दर्ज की गईं, मगर कुल मिलाकर देखें तो भक्तों का जोश देखते ही बन रहा है।

बता दें कि बीस हजार रुपए से लेकर दो लाख प्रति व्यक्ति तक खर्चा हो सकता है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद का कंट्रोल रूम एक टोल-फ्री नंबर 0135-1364 के साथ 24 घंटे आपकी सेवा में हाजिर है।

--Advertisement--