img

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को केंद्र सरकार पर झीरम में 2013 के नक्सली हमले की जांच में लापरवाही का आरोप लगाया, जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं सहित 25 लोग मारे गए थे।

उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ सरकार ने जांच की डायरी मांगी, तो हमें नहीं दी गई। मामले में बीजेपी कुछ तो दबाना और छुपाना चाह रही है।

सीएम बघेल ने रजाधानी रायपुर के हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में सवाल करते हुए कहा कि हमारे पास इस घटना के पुख्ता सबूत हैं, मगर किसको दें? क्या उस एनआईए को दें, जिसने झीरम मामले के जीवित लोगों से पूछताछ नहीं की?

उन्होंने आगे कहा कि क्या उस जांच एजेंसी से बात करें, जिससे प्रदेश सरकार ने जांच वापस मांगी, तो वो लोग हाईकोर्ट में चले गए, फिर सुप्रीम कोर्ट चले गए। वे लोग खुद जांच नहीं कर रहे हैं और न ही हमें तफ्तीश करने दे रहे हैं। भारतीय जतना पार्टी को किस बात का खौफ है। 
 

--Advertisement--