भारत और चीन के बिगड़ते रिश्तों से पूरी दुनिया वाकिफ है। भारत की बढ़ती शक्ति देख चीन बौखलाया हुआ है, परेशान है। अब चीन की ऐसी हेकड़ी निकलने वाली है कि अब खुद चीन जैसा देश भी सोच में पड़ जाएगा कि आखिर भारत की इन बढ़ती शक्तियों का सामना करें तो करें कैसे?
दुश्मन देशों से भिड़ने के लिए भारत दिन ब दिन और मजबूत होने की तमाम कोशिशें और खासकर यह मजबूती भारत रक्षा के क्षेत्र में कर रहा है। हर दिन नई और बेहतर से बेहतर तकनीकों का इस्तेमाल कर रहा है ताकि भारत पर आंख लगाए बैठे यह पाकिस्तान और चीन जैसे दुश्मन देशों को उनकी औकात दिखा सके। और अब इसी के चलते भारत ने एक ऐसी घातक मिसाइल लॉन्च की है जिससे अब चीन भी थर थर कांप लेगा।
हिंदुस्तान अब जल्द ही के दौर की परमाणु मिसाइल का परीक्षण करने वाला है। इसके लिए बंगाल की खाड़ी और उससे सटे क्षेत्रों में चेतावनी जारी कर दी गई है। इतना ही नहीं चुनिंदा क्षेत्रों में आगामी तीन और 4 अप्रैल को नो फ्लाई जोन भी घोषित कर दिया गया है और अब भारत के इस खतरनाक घातक परमाणु मिसाइल परीक्षण से चीन घबराया हुआ है और यही वजह है कि परीक्षण से पहले हिंद महासागर में चीन ने अपनी जासूसी जहाज भी उतार दिए हैं।
बताया जा रहा है कि भारत इस मिसाइल को पनडुब्बी से लॉन्च करेगा। इस खास मिसाइल का नाम बीजिंग किलर रखा गया है। इस मिसाइल की रेंज करीब 4000 किलोमीटर की है। वहीं यह मिसाइल वॉर फुट पर काम करने के साथ ही परमाणु हमलों को भी अंजाम देने में बेहद माहिर है। भारत के इस कदम के बाद अब चीन की हालत खराब हो चुकी है।
--Advertisement--