Teacher Protest News: बेरोजगार शिक्षक संघों से संबद्ध बेरोजगार संयुक्त मोर्चा ने आज संगरूर में CM आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला शिक्षकों के साथ धक्का-मुक्की भी की गई।
विरोध प्रदर्शन के दौरान एक बेरोजगार शिक्षक तो बेड़ियां पहनकर भी आया था। जिन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान ने मुझसे इस जंजीर को हटाने का वादा किया था कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो इस जंजीर को हटा दिया जाएगा। मगर आज इस जंजीर का वजन दोगुना हो गया है।
आपको बता दें कि स्मोक ब्रेक के दौरान पगड़ी पहने बेरोजगार महिला शिक्षकों की पगड़ियों को भी छुआ गया। सिख महिला ने कहा कि बेरोजगार शिक्षकों के कुछ अभिभावकों ने हमें शिक्षा दिलाने के लिए जमीन दान कर दी है और कुछ की माताओं ने अपने गहने दान कर दिए हैं। मगर हमारी डिग्रियां तो बस चूल्हे के सामने रोटी बनाने तक ही सीमित रह गई हैं।
_797944222_100x75.jpg)
_1242414198_100x75.jpg)
_2016272731_100x75.jpg)
_945863438_100x75.jpg)
_1798285767_100x75.jpg)