चक्रवात तूफान का असर देशभर में खत्म हो चुका है, मगर इसने तमिलनाडु सहित कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है, जिससे अब तक लोग उबर कर बाहर नहीं निकल पाए हैं।
तूफान के चलते देश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। बारिश थमने के बाद अब सर्दी का असर दिखने लगा है। दिल्ली एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
तो वहीं झारखंड के कई जिलों में अगले कुछ दिनों में मौसम काफी ज्यादा ठंडा होने वाला है। अगले दो दिन तक अधिकतम टेम्परेचर 24 और न्यूनतम टेम्परेचर 13 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, रांची, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा और खूंटी, उत्तरी छोटानागपुर-हजारीबाग, कोडरमा आदि जिलों में आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ सकती है।
_1364358292_100x75.png)
_1335910733_100x75.png)
_951361702_100x75.png)
_40360946_100x75.png)
_1306730870_100x75.png)