img

तीर्थ नगरी ऋषिकेश के संतों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को आशीर्वाद दिया और पवित्र स्थलों वाले शहरों में मांस और शराब की बिक्री बंद करने की मांग की। आज उनके देहरादून स्थित आवास पर पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की।

अखिल भारतीय संत समिति विरक्त वैष्णव मंडल के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दया राम दास महाराज, कृष्णयान देसी गौ रक्षा शाला के फाउंडर स्वामी ईश्वर दास महाराज के नेतृत्व में संत समाज का प्रतिनिधिमंडल मिला, जिन्होंने राज्यपाल से चिता जताई कि देवभूमि में मांस व शराब के बढ़ रहे हैं। उन्होंने इसकी बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि इससे संत समाज काफी दुखी है।

यहां घूमने आए लोग भी गंगा को मैली कर रहे हैं, जिससे भविष्य काफी दु:खद नजर आ रहा है। राज्यपाल से कई अलग अलग विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि वक्त रहते संतों के जारिए से ही हमारी संस्कृति-विरासत को बचाया जा सकता है।

तो वहीं, इस मौके पर स्वामी आत्मानंन्द महाराज तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज महंत, प्रमोद दास , महंत विष्णु दास, स्वामी शंकर तिलक महाराज ,स्वतंत्रता चैतन्य गौरी चैतन्य आदि संत भी मौजूद थे।

--Advertisement--