_1481750253.png)
जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस कायराना हमले में 26 बेगुनाह लोगों की जान चली गई और इसकी भयावह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। जहां पूरा देश इस आतंकी कृत्य की कड़ी निंदा कर रहा है और सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को और भी आक्रोशित कर दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एम. कासमी (@m_kasmi) नामक एक शख्स ने उर्दू में एक विवादित पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उसने पाकिस्तान और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को इस हमले के लिए कथित तौर पर 'शुक्रिया' कहा है।
उसका पोस्ट इस प्रकार है
"शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे, आमीन, आमीन। हमें ज्यादा खुशी होगी अगर आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए।"
इतना ही नहीं इस शख्स ने एक और पोस्ट में इस हमले को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक बड़ी साजिश तक बता दिया। उसने लिखा कि हर लम्हा 24 घंटे शबाना रोज पुरे साल #Pahalgam में भारी फ़ोर्स की मौजूदगी होती है। बावजूद इस के हिंदू भाइयों का क़त्ल ए आम हशतगर्द तंज़ीम BJP की बड़ी साजिश है। पुलवामा की तरह, मज़हबी सफ़र अमरनाथ से कब्ल यह हमला उमर अब्दुल्लाह को बदनाम करने की बुरी साजिश है।
इस पोस्ट को करने वाले शख्स ने अपनी प्रोफाइल पर खुद को वकील और झारखंड का निवासी बताया है। हालांकि, 'यूपी किरण' इस पोस्ट की सत्यता और इस शख्स के दावों की पुष्टि नहीं करता है।
पाकिस्तान को 'शुक्रिया' कहने वाले इस आपत्तिजनक पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर कड़ी नाराजगी जताई है और झारखंड पुलिस को टैग करते हुए इस शख्स के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यह पोस्ट न केवल आतंकवाद का समर्थन कर रहा है, बल्कि पीड़ितों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है।
गौरतलब है कि इस शख्स ने अपने अन्य कई पोस्ट में भी केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना की है। मगर पहलगाम हमले जैसे संवेदनशील मुद्दे पर इस तरह की टिप्पणी करना अत्यंत निंदनीय है और समाज में विद्वेष फैलाने का काम कर सकता है।