img

पर्यटन विभाग के अधिकारी कल्याण सिंह अपने ही बुने जाल में जा फंसे हैं। नंबर बढ़ाने के चक्कर में जिस सामाजिक कार्यकर्ता और रंगकर्मी दबीर के खिलाफ उन्होंने FIR दर्ज कराई थी वह गले की फांस बन गई है। क्योंकि इस अधिकारी ने स्वंय ही अपने 3/01/2023 के हस्ताक्षरित पत्र में दबीर की संस्था को दस दिवसीय कार्यक्रम के लिए निशुल्क प्रेक्षागृह उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया था। 

एक उच्चाधिकारी की शह पर खुद ही कल्याण सिंह ने FIR दर्ज करवा दी। दबीर सिद्दीकी ने मीडिया को जारी एक पत्र में कहा है कि वह अब एक करोड़ की मानहानि का दावा करेंगे। आइए एक नजर डालते हैं दबीर के उस खत पर जो उन्होंने मीडिया को जारी किया है/वाट्सअप पर भेजा है--
 

मै दबीर सिददीकी समाजसेवी, रंगकर्मी एवं सचिव थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन लखनऊ उत्तर प्रदेश का निवासी हूंI दिनाक 19 अगस्त 2023 समय 10.45 मिनट पर SO गोमती नगर के 9454403849 नम्बर से काल कर के बताया गया कि आप के खिलाफ श्रेत्रीय पर्यटन कार्यालय के उपनिदेशक डॉ० कल्याण सिंह ने धारा 406, 420 CRPC के तहत मुकदमा दर्ज कराया है, आरोप है कि संस्था ने 17 से 27 जनवरी 2023 तक दस दिवसीय नाटय समारोह का एसएनए में आयोजन कराया था, और किराये का 59 हज़ार रूपया जमा नहीं कराया हैI 

जबकि श्रेत्रीय पर्यटन कार्यालय के उपनिदेशक डॉ० कल्याण सिंह द्वारा लगाये गये समस्त आरोप झूटे बेबुनियादऔर सरासर गलत है, हमारी एसोसिएशन के द्वारा दिनाक 19 नवम्बर 2022 को क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय के द्वारा आयोजित होने वाले लखनऊ महोत्सव / उत्तर प्रदेश दिवस  2023  के उपलक्ष्य में दस दिवसीय नाटय समारोह का आयोजन कराए जाने हेतु आवेदन / अनुरोध किया गया था, उक्त के क्रम में संलग्नक पत्रांक; 04 / नाटय समारोह / 2023 दिनाक 03 जनवरी 2023 उपनिदेशक डॉ० कल्याण सिंह क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय के द्वारा प्रस्तावित उत्तर प्रदेश दिवस में थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा दस दिवसीय नाटय समारोह का आयोजन 17 जनवरी 2023 से 27 जनवरी 2023 तक एसएनए के बाल्मीकि प्रेक्षागृह नि;शुल्क उपलब्ध कराए जाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया थाI 

यहाँ पर यह भी संज्ञान में लाना अति आवश्यक है कि क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के द्वारा पूर्व में लगभग 20 वर्षो से लगातार लखनऊ महोत्सव नाटय समारोह के आयोजन के लिए प्रेक्षागृह नि;शुल्क उपलब्ध कराए जाने हेतु पत्र प्रेषित करने पर प्रेक्षागृह नि;शुल्क उपलब्ध कराया जाता रहा है और हमारी एसोसिएशन को भी वर्ष 2017-18 एवं वर्ष 2018-19  में लखनऊ महोत्सव नाटय समारोह के आयोजन के लिए एसएनए के मुक्ताकाश मंच एवं उ०प्र० राजकीय अभिलेखागार का प्रेक्षागृह नि;शुल्क उपलब्ध कराया गया है और लगभग 20 वर्षो से लगातार दस दिवसीय लखनऊ महोत्सव नाटय समारोह के आयोजन कराए जाने हेतु रुपये दो लाख मात्र भी दिया जाता रहा हैI जबकि हमारी एसोसिएशन के द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस 2023 के उपलक्ष्य में दस दिवसीय नाटय समारोह का आयोजन क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, पर्यटन निर्देशालय, उ०प्र० संगीत नाटक अकादमी, संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कराए जाने के बाद भी अभी तक साथ माह बीत जाने के बाद भी रुपये दो लाख मात्र नहीं दिया गया हैI 

पर्यटन के महानिदेशक व संस्कृति एवं पर्यटन के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम के द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के नाम पर जनता के 20 करोडो रु० की बरबादी कर सरकारी धन का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार /घोटाला / गबन / विभागीय कार्य में लापरवाही कर राय  उमानाथ बली प्रेक्षागृह कैसरबाग लखनऊ में 5 करोड़ रूपये के बजट आवंटन के बाद भी विगत लगभग तीन वर्षो से जिवोधार ना होने पर समाजसेवी, रंगकर्मी एवं सचिव दबीर सिद्धिकी द्वारा लगातार आवाज बुलंद करने पर उनके खिलाफ क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय के उपनिदेशक डॉ० कल्याण सिंह के द्वारा धारा 406, 420 CRPC के तहत मुकदमा दर्ज करवा दियाI डॉ० कल्याण सिंह द्वारा लगाये गये समस्त आरोप के लिए बहुत जल्द ही एक करोड़ रूपये की मानहानि का मुक़दमा पंजीकृत कराया जाएगाI

--Advertisement--