Up kiran,Digital Desk : सर्दियां आते ही हम स्वेटर और जैकेट तो निकाल लेते हैं, लेकिन हमारी स्किन और बालों की समस्याएं भी साथ ही चली आती हैं। बालों में डैंड्रफ होना तो हम सभी के लिए आम बात है और हम उसका इलाज भी कर लेते हैं। लेकिन क्या कभी आपने गौर किया है कि सर्दियों में आपकी आइब्रो (भौहों) में भी खुजली होती है या सफेद पपड़ी झड़ने लगती है?
जी हां, इसे 'आइब्रो डैंड्रफ' कहते हैं। यह देखने में भले ही छोटी समस्या लगे, लेकिन चेहरे पर जमी यह रूसी लुक खराब कर सकती है और ज्यादा खुजली होने पर स्किन लाल पड़ सकती है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसका इलाज आपकी किचन और ड्रेसिंग टेबल पर ही मौजूद है।
आइए जानते हैं उन 4 नेचुरल चीजों के बारे में जो आइब्रो को सॉफ्ट और डैंड्रफ-फ्री बनाएंगी।
1. नारियल तेल की चम्पी: पुराना और सबसे कारगर तरीका
नारियल तेल हर घर में होता है और यह कुदरती मॉइस्चराइजर का काम करता है। सर्दियों में आइब्रो के नीचे की स्किन बहुत ड्राई हो जाती है।
- कैसे इस्तेमाल करें: थोड़ा सा नारियल तेल अपनी उंगलियों पर लें और हल्के हाथों से आइब्रो पर गोल-गोल घुमाते हुए (सर्कुलर मोशन में) मालिश करें। इसे आप दिन में एक या दो बार लगा सकते हैं। इससे स्किन को नमी मिलेगी और रूखापन खत्म होगा।
2. ठंडक के लिए एलोवेरा जेल
अगर आपको आइब्रो के आस-पास बहुत ज्यादा खुजली हो रही है या जलन महसूस हो रही है, तो एलोवेरा से बेहतर कुछ नहीं। यह डैंड्रफ को भी काटता है और स्किन को ठंडक देता है।
- तरीका: ताजा एलोवेरा जेल या कोई अच्छी क्वालिटी का जेल लें। इसे अपनी भौहों पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। लालपन और खुजली मिनटों में गायब हो जाएगी।
3. जिद्दी रूसी के लिए टी-ट्री ऑयल
टी-ट्री ऑयल में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ पैदा करने वाले फंगस को खत्म करते हैं। लेकिन ध्यान रहे, इसे कभी भी सीधे स्किन पर न लगाएं, यह काफी तेज होता है।
- सही तरीका: एक चम्मच नारियल के तेल में सिर्फ 1 बूंद टी-ट्री ऑयल मिलाएं। अब इस मिक्सचर को आइब्रो पर लगाएं। इसके लगातार इस्तेमाल से जिद्दी डैंड्रफ भी साफ हो जाता है।
4. शहद और चीनी का स्क्रब (Desi Scrub)
कई बार स्किन पर मृत त्वचा (Dead Skin) की परत जम जाती है, जिससे रूसी बनती है। इसे हटाने के लिए एक्सफोलिएशन जरूरी है।
- देसी स्क्रब: थोड़ी सी चीनी और शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें। इससे हफ्ते में एक बार आइब्रो पर बहुत ही हल्के हाथों से स्क्रब करें। यह स्किन के रोमछिद्रों को खोलता है और स्किन को स्मूद बनाता है। बाद में इसे गुनगुने पानी से धो लें।
इस सर्दी अपनी आइब्रो को इग्नोर न करें, ये छोटे-छोटे उपाय आपकी स्किन को हेल्दी और बेदाग रखेंगे।
_722674155_100x75.png)
_340447207_100x75.png)
_671828961_100x75.jpg)
_2081618493_100x75.jpg)
