kota petrol pump attack: कोटा जिले में एक मामूली सा दिखने वाला विवाद रविवार को खूनी खेल में बदल गया। महावीर नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप पर 1 रुपये के खुल्ले पैसे को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक दर्जन युवकों ने कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने न सिर्फ कर्मचारियों को लहूलुहान किया बल्कि पेट्रोल पंप पर जमकर तोड़फोड़ भी की। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और कर्मचारियों में अपनी सुरक्षा को लेकर डर का माहौल बन गया है।
99 रुपये का पेट्रोल और 1 रुपये पर बवाल
घटना महावीर नगर में एलआईसी बिल्डिंग के पास स्थित पेट्रोल पंप पर हुई। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दोपहर में दो युवक बाइक लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे और 99 रुपये का पेट्रोल भरवाया। पैसे देने के बाद उन्होंने कर्मचारी से 1 रुपये का खुल्ला मांगा। कर्मचारी ने खुल्ले पैसे न होने की बात कहते हुए 10 रुपये का नोट देकर मामला सुलझाने की कोशिश की। लेकिन ये बात युवकों को नागवार गुजरी और उन्होंने कर्मचारी से बहस शुरू कर दी। मामूली कहासुनी जल्द ही गाली-गलौज में बदल गई।
बात इतनी बढ़ गई कि दोनों युवकों ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। देखते ही देखते लगभग 12 से 13 लड़के पेट्रोल पंप पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। हमलावरों ने कर्मचारी ललितेश के सिर पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। शंभुसिंह नाम के एक अन्य कर्मचारी का पैर तोड़ दिया गया। इतना ही नहीं महिला कर्मचारी और पंप मैनेजर को भी नहीं बख्शा गया। इस अफरा-तफरी के बीच पेट्रोल पंप पर काम कर रहे बाकी कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी देखकर युवकों का पता लगा रही है।
_737389911_100x75.png)
_1576509239_100x75.png)
_1616797316_100x75.png)
_1258679056_100x75.png)
_1847622495_100x75.png)