img

Up Kiran, Digital Desk: देहरादून में हाल ही में आई भीषण आपदा ने लोगों की जिंदगी तबाह कर दी है। बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। कई परिवारों ने अपने अपनों को खो दिया है, तो कुछ ने रोजगार और सपनों का अंत होते देखा।

प्रकृति की बेरुखी के बाद अब प्रशासन की तरफ से भी आपदा प्रभावितों को राहत देने में बड़ी चूक सामने आई है। सरकार ने आर्थिक मदद के लिए चेक वितरित किए, लेकिन इनमें कई नाम गलत या अधूरे थे। बैंक ने इसी कारण चेक कैश करने से मना कर दिया, जिससे पीड़ित और भी परेशान हो गए।

15 सितंबर को सहस्रधारा और मालदेवता में भारी बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया था। प्रशासन ने प्रभावितों की मदद के लिए 1152 लोगों को कुल 1.21 करोड़ रुपये के चेक बांटे। इनमें 975 चेक अहैतुक राशि के थे, जबकि 35 भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त और कई अन्य भवन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए।

देहरादून के डीएम सविन बंसल ने लोक निर्माण विभाग से प्रभावित मकानों की तकनीकी रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने प्रभावित इलाकों में संपर्क मार्ग खोलने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए।

तहसीलदार सुरेंद्र देव ने बताया कि चेकों में नाम का मेल न खाने के कारण बैंक भुगतान से इनकार कर रहा है। प्रशासन अब नए चेक जारी कर पुनः वितरित कर रहा है।

डीएम सविन बंसल और अन्य अधिकारी फुलेत गांव में प्रभावितों के साथ बैठकर भोजन किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि मुआवजा वितरण जल्दी पूरा किया जाएगा और सड़क मरम्मत का काम भी जल्द शुरू होगा।