img

सितंबर के महीने में देश भर में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली में भी केस बढ़ रहे हैं। सबसे खराब हालत उत्तराखंड में देखने को मिली है, जहां 12 लोगों की जान जा चुकी है। तो वहीं देवभूमि में इसके अब तक 1100 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

उत्तराखंड में निरंतर बढ़ रहे डेंगू के केस ने पिछले पांच सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। डेंगू के बढ़ते केस के बीच देहरादून में बकरी का दूध ₹1,600 प्रति किलो मिल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने इससे बचने के लिए गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन में साफ सफाई रखना, सोते समय मच्चछर दानी का इस्तेमाल करना, आस पास पानी जमा ना होने देना और बुखार जैसे लक्षण लगने पर डॉक्टरों से संपर्क करना आदि शामिल हैं।

विशेषज्ञ के अनुसार सितंबर से नवंबर के मौसम में डेंगू का खतरा और बढ़ जाता है। ऐसे में संभलकर रहना ही सबसे बड़ा इलाज है।

 

--Advertisement--