img

डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा आज जनपद बीजापुर में पिछले दिनों धमाके में जख्मी जवान की खैरियत लेने रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय ने जख्मी जवान पुनीत नेताम का हाल चाल जाना और डॉक्टरों से इलाज के मामले में जरुरी जानकारी ली।

इस दौरान डिप्टी सीएम शर्मा घायल जवान के घर के लोगों और उनकी पत्नी को आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ सरकार आपके साथ है, किसी भी तरह की कोई परेशानी होने पर डिप्टी सीएम ने अपना फोन नंबर भी दिया।

मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनने के बाद नक्सलियों के विरूद्ध लड़ाई में तेजी आयी है, आगे भी लड़ाई तेजी से होगी। राज्य में नक्सलवाद अब अपने खात्मे की ओर है। हम आने वाले वक्त में नक्सलवाद को खत्म करके रहेंगे।

आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि हम अपने जवानों के साथ मजबूती से खड़े हैं। हमारी पहली प्राथमिकता जवानों का स्वास्थ्य है इन जवानों का दर्द मेरी अपना दर्द हैं।

--Advertisement--