img

Up Kiran, Digital Desk: साथ निभाना साथिया' की 'गोपी बहू' के नाम से घर-घर में पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने फैंस के साथ एक बहुत बड़ी खुशखबरी शेयर की है. देवोलीना जल्द ही मां बनने वाली हैं. लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में तब पता चला, जब वह अपने नए शो 'छठी मैया की बिटिया' के सेट पर शूटिंग कर रही थीं.

सेट पर ही पता चली गुड न्यूज: देवोलीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें यह खुशखबरी मिली. उन्होंने कहा, "कुछ दिनों से मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. मुझे लगा कि शायद शूटिंग के हेक्टिक शेड्यूल की वजह से ऐसा हो रहा है. लेकिन जब तबीयत नहीं सुधरी, तो मैंने सेट पर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट किया."

टेस्ट का रिजल्ट पॉजिटिव देखकर देवोलीना हैरान और खुश हो गईं. उन्होंने तुरंत अपने पति शानवाज शेख को वीडियो कॉल करके यह खुशखबरी दी, जिसे सुनकर वह भी इमोशनल और बेहद खुश हुए.

इसे "छठी मैया का आशीर्वाद" मानती हैं एक्ट्रेस

देवोलीना के लिए यह पल और भी खास इसलिए बन गया क्योंकि वह जिस शो की शूटिंग कर रही हैं, उसका नाम 'छठी मैया की बिटिया' है. छठ पूजा का पर्व संतान की प्राप्ति और उनकी लंबी उम्र की कामना के लिए भी किया जाता है.

देवोलीना ने इमोशनल होते हुए कहा, "यह मेरे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे छठी मैया ने खुद मुझे यह आशीर्वाद दिया है. मैं इस शो को कर रही हूं और इसी दौरान मुझे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी मिली. मैं इसे हमेशा याद रखूंगी."

देवोलीना की इस खबर के बाद से ही उनके फैंस और टीवी इंडस्ट्री के दोस्त उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं. यह देवोलीना का पहला बच्चा होगा. उनकी शादी 2022 में शानवाज शेख से हुई थी.