_2144942074.png)
Up Kiran, Digital Desk: भारत और भूटान के बीच कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला एक ऐतिहासिक समझौता आज नई दिल्ली में हुआ। दोनों देशों ने दो अंतरराष्ट्रीय रेलवे लिंक की स्थापना पर सहमति जताई है। ये रेलवे लाइनें भारत के बनारहाट से समतसे और कोकराझार से गेलेपु तक बनाई जाएंगी।
यह परियोजना भारत-भूटान के बीच मार्च 2024 में भूटान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान हुए समझौता ज्ञापन (MoU) पर आधारित है। अब इसे औपचारिक रूप से भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और भूटान की विदेश सचिव औम पेमा छोडेन ने नई दिल्ली में हस्ताक्षरित किया।
गेलेपु और समतसे – दो रणनीतिक शहरों को मिलेगा फायदा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ये परियोजनाएं भूटान के दो बेहद महत्वपूर्ण शहरों को भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ेंगी। गेलेपु, जिसे भूटान के राजा द्वारा विकसित की जा रही “माइंडफुलनेस सिटी” का मुख्य केंद्र बनाया जा रहा है, और समतसे, जो एक तेज़ी से बढ़ता हुआ औद्योगिक क्षेत्र है।
कोकराझार और बनारहाट से निकलने वाली इन रेल लाइनों की कुल लंबाई लगभग 90 किलोमीटर होगी, और इन पर ₹4033 करोड़ की लागत आएगी। यह ट्रेनें मालवाहन और यात्री, दोनों सेवाओं के लिए इस्तेमाल की जाएंगी।