img

मोहाली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह के सेक्टर-94 स्थित घर पर ईडी की टीम पहुंची है। ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप विधायक के घर और विभिन्न ठिकानों की तलाशी ले रही है। ईडी की टीम स्थानीय पुलिस के साथ सवेरे मोहाली के जनता लैंड प्रमोटर्स लिमिटेड (जेएलपीएल) इलाके में विधायक कुलवंत सिंह के घर पहुंची।

जेएलपीएल कुलवंत सिंह की रियल एस्टेट कंपनी है। ईडी सूत्रों के अनुसार कुलवंत सिंह फिलहाल घर पर नहीं हैं लेकिन केंद्रीय एजेंसी की टीम उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। इसीलिए ईडी छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी पर्ल एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) में हुए घोटाले से जुड़ी है।

आरोप है कि पीएसीएल के निदेशकों ने निवेशकों के धन को विभिन्न स्थानों पर स्थित फर्जी कंपनियों में स्थानांतरित करके कथित रूप से गबन किया। इसके बाद इन धनराशियों को नकद में निकालकर PACL के प्रमुख सहयोगियों को सौंप दिया गया और फिर हवाला के माध्यम से भारत के बाहर की कंपनियों को संपत्ति खरीदने के लिए स्थानांतरित कर दिया गया। ईडी इस मामले की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी ईडी ने विधायक कुलवंत सिंह के सेक्टर 71 स्थित घर पर छापेमारी की थी. शराब घोटाला मामले में ईडी ने विधायक के घर पर छापेमारी की थी. इसके बाद उनसे पूछताछ की गई।