Up Kiran, Digital Desk: इंग्लैंड के बल्लेबाज और टीम के प्रमुख स्तंभ जो रूट भारत के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में सभी की निगाहों में होंगे। लेकिन जो रूट की नजरें केवल जीत पर ही नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के कुछ खास रिकॉर्ड्स को तोड़ने पर भी टिकी हैं। इस सीरीज में रूट के पास सचिन के तीन बड़े रिकॉर्ड्स को पार करने का सुनहरा मौका है और अगर उनका बल्ला चमका तो ये रिकॉर्ड्स बच पाना मुश्किल होगा।
पहला रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट मुकाबलों में 28 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। जो रूट इस रिकॉर्ड से मात्र 5 फिफ्टी दूर हैं। यदि रूट इस सीरीज में पांच बार 50+ स्कोर करते हैं तो वह सचिन को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रच देंगे।
दूसरा रिकॉर्ड
भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है जिन्होंने 16 बार 50+ रन बनाए। सचिन इस सूची में 13 अर्धशतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। रूट के नाम फिलहाल 11 फिफ्टी हैं और उन्हें सचिन से आगे निकलने के लिए 3 और अर्धशतक बनाने होंगे जो इस सीरीज में संभव दिखता है।
तीसरा रिकॉर्ड
इंटरनेशनल मैचों में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के पास है जिनके नाम 4036 रन हैं। सचिन तेंदुलकर ने 3990 रन बनाए हैं। जो रूट अब तक 3858 रन बना चुके हैं और मात्र 133 रन जोड़कर वह कोहली को भी पीछे छोड़ सकते हैं। इस सीरीज में यह रिकॉर्ड टूटने वाला है।
_351310518_100x75.png)
_518315100_100x75.png)
_432705241_100x75.png)
_2133463961_100x75.png)
_1397608276_100x75.png)