Up Kiran, Digital Desk: अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में रविवार देर रात से सोमवार की सुबह के बीच धरती हिली और तेज झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई, जिसे गंभीर श्रेणी में रखा जाता है। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस आपदा ने अफगानिस्तान में भारी नुकसान पहुंचाया है और नौ लोगों की जान चली गई है।
झटके केवल अफगानिस्तान तक सीमित नहीं रहे। पाकिस्तान और भारत की राजधानी दिल्ली समेत NCR के इलाकों में भी रात को धरती कांपती महसूस हुई। अचानक हुए कंपन से लोग नींद से जागे और इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगहों की ओर भागे। कई स्थानीय लोगों ने बताया कि बहुमंजिला इमारतें कुछ सेकंड तक हिलती रहीं, जिससे भय का माहौल बन गया।
अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने पुष्टि की कि इस प्राकृतिक आपदा में अब तक नौ मौतें दर्ज की गई हैं और पंद्रह लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
USGS की रिपोर्ट बताती है कि भूकंप का केंद्र जलालाबाद से लगभग 27 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित था। भारतीय समयानुसार यह झटके रात करीब 12 बजकर 47 मिनट पर महसूस किए गए।
                    _2111727694_100x75.png)

_1021109010_100x75.png)
_1444165780_100x75.jpg)
_103347875_100x75.png)