img

इन दिनों शादीशुदा रिश्तों की कई खबरें सुनने को मिल रही हैं। जहां पति को दूसरी महिला से प्रेम हो रहा है। पत्नियों के घर से किसी और के साथ भाग जाने की खबरें आ रही हैं। पहले इस तरह का काम विदेशों में बड़े पैमाने पर होता था मगर भारत में भी ये काफी ज्यादा चलन में है।

एक एक्स्ट्रामैरिटल डेटिंग ऐप है, जो इन सबका खुलासा करता है। पहले लोग काम पर या पड़ोस में उनके साथ वक्त बिताकर किसी व्यक्ति से प्यार करते थे। मगर अब शादीशुदा लोग एक ऐप के माध्यम से पार्टनर की तलाश कर रहे हैं।

ऐप कम्पनी ने कहा कि दुनिया भर में एक करोड़ लोगों ने उसके ऐप को डाउनलोड किया है। इनमें से 20 % यानी 20 लाख लोग अकेले इंडिया से हैं। यह खबर सुनकर आप चौंक गए होंगे, मगर यह सच है। इस ऐप का नाम ग्लीडेन है।

Glidden Extra Marital Dating App एक फ्रेंच कम्पनी ने बनाया है। इस ऐप को बनाने वाली कम्पनी को Glidden भी कहा जाता है। कम्पनी का कहना है कि लोग डेटिंग ऐप को फौरन डाउनलोड कर रहे हैं. अपने इकलौते पार्टनर से बोर हो चुके लोग अब लाइफ में कुछ नया करना चाहते हैं।

कम्पनी की माने तो, सितंबर 2022 से अब तक उनके यूजर्स में 11 % की बढ़ोतरी हुई है। ऐप के दुनियाभर में एक करोड़ यूजर्स हैं, जिनमें से 20 % भारत में हैं।

 

--Advertisement--