img

Up kiran,Digital Desk : 'बिग बॉस' का घर भी अजीब जगह है! यहाँ कब कौन दोस्त से दुश्मन बन जाए, पता ही नहीं चलता। जैसे-जैसे फ़िनाले का दिन क़रीब आ रहा है, कंटेस्टेंट्स के चेहरों से नक़ाब उतरते जा रहे हैं और असली रंग सामने आ रहे हैं।

इसकी सबसे ताज़ा मिसाल देखने को मिली है फरहाना भट्ट और तान्या मलिक के बीच, जिनकी पुरानी दोस्ती अब दुश्मनी की आग में जलती दिख रही है।

आने वाले एपिसोड का जो नया प्रोमो आया है, उसमें फरहाना भट्ट का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर है, और उनका निशाना हैं - तान्या मलिक।

जब सामने वाले की ही कही बात से उसे घेरा जाए

प्रोमो में फरहाना, तान्या को उनकी ही कही पुरानी बातें याद दिलाकर उन्हें कटघरे में खड़ा कर देती हैं। ग़ुस्से में तमतमाई फरहाना कहती हैं:

"तान्या, तू तो बोलती थी कि तू मुझे सबसे मज़बूत मानती है! कहती थी कि इस पूरे घर में अगर मेरा कोई सबसे बड़ा कॉम्पिटिटर है, तो वो तुम हो फरहाना। तो अब क्या हुआ तेरे उस ख़याल का?"

फरहाना का यह एक सवाल ही बताता है कि कैसे फ़िनाले की रेस में आगे निकलने के लिए लोग अपनी ही कही बातों से पलट जाते हैं। कल तक जो तारीफ़ करते थे, आज वही पीठ में छुरा घोंपने को तैयार हैं। यह प्रोमो देखकर साफ़ लग रहा है कि अब घर के अंदर एक ज़बरदस्त तूफ़ान आने वाला है।

अब देखना यह है कि अपनी पोल खुलते देख तान्या कैसे रिएक्ट करती हैं और यह लड़ाई कहाँ तक जाती है।