
Up Kiran, Digital Desk: जमीन-जायदाद के बंटवारे को लेकर होने वाले झगड़े और विवाद तो आम बात हैं, लेकिन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां संपत्ति के विवाद में एक पिता ने ही अपने सगे बेटे की निर्मम हत्या कर दी। यह शर्मनाक और दुखद घटना आमगांव तहसील के किड़गीपार गांव की है।
क्या है पूरा मामला?
आमगांव पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि किड़गीपार गांव के रहने वाले 55 वर्षीय नामदेव दुर्गाजी बागड़े का अपने 31 वर्षीय बेटे रमेश नामदेव बागड़े के साथ पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। पुलिस के अनुसार, 30 अप्रैल की रात को इसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया और पिता ने बेटे की जान ले ली।
नशे में धुत थे बाप-बेटे, झगड़े ने लिया हिंसक मोड़
घटना वाली रात, पिता नामदेव और बेटा रमेश, दोनों मजदूरी करके घर लौटे थे और दोनों ही नशे की हालत में थे। इसी दौरान उनके बीच फिर से पैतृक जायदाद के बंटवारे को लेकर बात छिड़ गई। बेटे रमेश ने पुश्तैनी जमीन में अपना हिस्सा मांगा, लेकिन नशे में धुत पिता नामदेव ने बेटे के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई। गुस्से में आगबबूला पिता नामदेव घर के अंदर गया और एक लाठी के साथ रसोई में चटनी पीसने वाला भारी पत्थर का सिलबट्टा उठा लाया। "आज तेरा काम ही तमाम कर दूंगा" चिल्लाते हुए उसने पहले लाठी से बेटे रमेश पर हमला किया।
सिलबट्टे से सिर कुचला, मौके पर मौत
लाठी के वार से रमेश जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हैवान बने पिता ने पत्थर के भारी सिलबट्टे से बेटे के सिर पर कई वार किए, जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया। रमेश लहूलुहान हालत में वहीं तड़पता रहा और कुछ ही देर में मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पत्नी की शिकायत पर पिता गिरफ्तार
इस खौफनाक वारदात के बाद मृतक रमेश की पत्नी, 30 वर्षीय रशिका रमेश बागड़े ने तुरंत आमगांव पुलिस थाने पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। रशिका की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी पिता नामदेव दुर्गाजी बागड़े के खिलाफ हत्या का मामला (एफआईआर) दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और रिश्तों के इस कदर तार-तार होने पर लोग स्तब्ध हैं।
--Advertisement--