बीजापुर जिले में काफी समय के बाद नक्सलियों की दहशत देखी गई है। आपको बता दें 20 साल तक नक्सलियों का इतनी दहशत लोगों के मन में नहीं थी। हार्डकोर नक्सली नागेश कदम के एनकाउंटर के विरोध में नक्सली संगठन ने आज बीजापुर बंद का आह्वान किया है। जिसका असर सुबह से दिख रहा है। सभी दुकानें बंद है। बसों के पहिए भी थम गए हैं।
नक्सलियों के बंद के चलते रायपुर, जगदलपुर, तेलांगना, महाराष्ट्र और तेलांगना जाने वाली यात्री बसों के पहिए बीजापुर में थमे हुए है। सभी यात्री बसें दहशत के कारण बस स्टैंड में खड़ी है। अंदरूनी इलाकों में भी यात्री बसें नहीं चली है। जिला मुख्यालय से लेकर जिला के तमाम नगर कस्बों में नक्सली चेतावनी के मद्देनजर सुबह से ही व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रतिष्ठानें बंद पड़े हैं।
काफी वक्त बाद बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों द्वारा आहूत बंद सकारात्मक नजर आ रहा है। हालांकि बंद के मद्देनजर जिला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस फोर्स की गई है। बावजूद बुधवार शाम नक्सलियों ने बीजापुर जगदलपुर नेशनल हाईवे पर मार्ग अवरुद्ध कर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी। अचनाक नक्सलियों के तेज मूवमेंट से इंकार नहीं किया जा सकता है।
--Advertisement--