पठानकोट के सुजानपुर हलके से बीजेपी के तीन बार के विधायक और संसदीय सचिव दिनेश सिंह बब्बू गांव मनवाल उपचला में अपने लगभग 4 एकड़ खेतों से मिट्टी का खनन कर रहे हैं। यहां खनन विभाग से ली गई परमिशन से अधिक गहराई से मिट्टी निकालकर खनन नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
कंप्लेन मिलने पर पत्रकारों की एक टीम ने मौके पर जाकर उक्त अनुमति से ज्यादा खनन का जायजा लिया तो जेसीबी मशीन संचालक 15 फीट से अधिक गहराई से मिट्टी निकालकर एक टिप्पर में भर रहा था। मिट्टी निकाली गई। साथ ही, साइट पर ईंट भट्ठे से निकली राख को डंप करके अवैध खनन के सबूत मिटाए जा रहे थे।
अब सवाल यह उठता है कि यदि पूर्व विधायक खनन विभाग से कानूनी अनुमति लेकर अपनी जमीन पर खनन करा रहे थे तो उन्होंने अधिक गहराई से निकाली गई मिट्टी पर ईंट भट्ठे से निकलने वाली राख डालकर उक्त स्थान को ऊंचा क्यों कर दिया?
--Advertisement--