2023 के विधानसभा इलेक्शन को बीजेपी कुछ अलग ही अंदाज में लड़ना चाह रही है। यही वजह है कि पहली बार आचार संहिता लगने से पहले बीजेपी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है और इसी क्रम में BJP के केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक बुधवार को शाम पांच बजे दिल्ली में केन्द्रीय BJP कार्यालय में होना तय हुआ था।
बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेता शाम तक दिल्ली पहुंचे और जैसे ही छत्तीसगढ़ में 12 सितंबर को परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई और इस बीच मंगलवार को जगदलपुर से चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू सहित दिगग्ज नेता दिल्ली के लिए रवाना हुए।
वहीं संगठन महामंत्री पवन साय रायपुर से दिल्ली पहुंचे। इस दौरान परिवर्तन यात्रा की कमान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के हाथों सौंपी गई है।
बता दें कि पहले समिति की बैठक मंगलवार को रात 10:00 बजे होना तय था। मगर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा नहीं आए। इस वजह से लौटते समय विशेष विमान में होने वाली चर्चा टल गई।
तय हुआ कि चुनाव समिति की बैठक से पहले अमित शाह के साथ दूसरी सूची पर चर्चा की जाएगी। छत्तीसगढ़ से गए नेता मंगलवार शाम अमित शाह के घर पहुंचे। वहां देर रात तक दूसरी सूची पर चर्चा चलती रही। रिपोर्ट के अनुसार करीब 30 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए हैं। इसमें से 10 से 15 नाम दूसरी सूची में आ सकते हैं। इसमें केशकाल से पूर्व आईएएस नीलकण्ठ टेकाम का नाम फाइनल बताया जा रहा है।
--Advertisement--