लखनऊ। बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली स्थित ज्ञानखेडा गांव के मजरे लाही में गत दिनों हुई गोविंद विश्वकर्मा की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने मजरे लाही पहुंचकर मृतक के पिता दूलन विश्वकर्मा तथा परिजनों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली। पूर्वमन्त्री ने शोक संवेदना प्रकट की हुए विश्वकर्मा परिवार को दिया न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
मृतक के पिता दूलन विश्वकर्मा ने बताया कि गांव के ही दबंग संजय सिंह व उनके दोस्तों ने मेरे बेटे की नृशंसता से हत्या कर लाश को तालाब में फेंक दिया। चार हत्यारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन उनमे से केवल तीन की गिरफ्तारी हुई। मुख्य अभियुक्त अभी तक फरार ह। पुलिस उसे अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर पायी है।
पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने मुख्य अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तार करने के लिये पुलिस अधीक्षक बाराबंकी तथा कोतवाल हैदरगढ़ से भी बात की। इस दौरान पूर्वमंत्री के साथ अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश विश्वकर्मा एडवोकेट, जिला अध्यक्ष अनुभव विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा और रामजी विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग मौजूद रहे।
--Advertisement--