Up Kiran, Digital Desk: आजकल वॉट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार का डाक विभाग, यानी इंडिया पोस्ट, छठ पूजा के मौके पर लोगों को 20,000 रुपये की सब्सिडी दे रहा है. मैसेज में यह भी कहा गया है कि यह रकम एक लकी ड्रॉ के जरिए दी जाएगी.
यह खबर आग की तरह फैल रही है और बहुत से लोग इसे सच मानकर शेयर भी कर रहे हैं. लेकिन क्या यह दावा सच है? आइए जानते हैं इसकी सच्चाई.
क्या है इस दावे की हकीकत: PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल हो रहे मैसेज की जांच की और इसे पूरी तरह से फर्जी पाया. सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है. इंडिया पोस्ट किसी भी तरह की सब्सिडी या लकी ड्रॉ का आयोजन नहीं कर रहा है.
PIB ने साफ तौर पर कहा है, "'इंडिया पोस्ट छठ पूजा सब्सिडी' के नाम पर चल रहा ऑनलाइन फ्रॉड पूरी तरह से फर्जी है. इंडिया पोस्ट ऑफिस का ऐसी किसी भी सब्सिडी या लकी ड्रॉ से कोई लेना-देना नहीं है."
धोखाधड़ी से कैसे बचें: इस तरह के फर्जी मैसेज अक्सर लोगों को ठगने और उनकी निजी जानकारी चुराने के लिए फैलाए जाते हैं. इन मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया जाता है, जिस पर क्लिक करने से आप एक फर्जी वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं. वहां आपसे आपकी बैंक डिटेल्स, आधार नंबर और OTP जैसी गोपनीय जानकारी मांगी जा सकती है.
ऐसी किसी भी धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का ध्यान रखें:
किसी भी अनजान या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें.
 अपनी कोई भी निजी या बैंकिंग जानकारी किसी के साथ शेयर न करें.
 अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है, तो उसे दूसरों को भेजने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जान लें.
                    _1170292402_100x75.png)


_2034494566_100x75.png)
