img

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से परेशानियों में घिरे अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच हिमाचल प्रदेश में चल रहे सीमेंट विवाद में अडानी की कुछ फैक्ट्रियों और कंपनियों पर छापेमारी शुरू हो गई है। हिमाचल में अडानी विल्मर ग्रुप पर राज्य के आबकारी एवं कराधान विभाग ने बुधवार को ही छापा मारा था। इस बीच बुधवार को अडानी के शेयरों में जहां गिरावट दर्ज हुई, वहीं उनमें कुछ उछाल देखने को मिला। मगर फिर से नुकसान की वही तस्वीर देखने को मिली।

विश्व के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अंबानी को पछाड़ गौतम अडानी को चंद दिनों में ही तगड़ा झटका लगा। इससे उबरते हुए अब हिमाचल में प्लांट पर छापेमारी उनकी मुश्किलें बढ़ा रही है।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट से बढ़ी अडानी की मुश्किलें

कुछ दिन पहले जारी हुई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से गौतम अडानी की आर्थिक दौलत चरमराने लगी। इस रिपोर्ट से उन पर वित्तीय अराजकता का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद इनके शेयरों में लगातार गिरावट आ रही थी। इतना ही नहीं, अडानी के 20 हजार एफपीओ को आनन-फानन में रद्द करने का भी फैसला किया गया।

 

--Advertisement--