img

Up Kiran, Digital Desk: क्या आपने कभी सोचा है कि जिस लड़की से आप सोशल मीडिया पर घंटों बात करते हैं, वो असल में कोई लड़का भी हो सकता है? अगर नहीं, तो अयोध्या में हुई इस हैरान कर देने वाली घटना को जरूर जान लीजिए। क्योंकि अब ठगी के तरीके भी हाईटेक और इमोशनल हो गए हैं।

इंस्टाग्राम पर बना लड़की, प्यार में फंसाया युवक

अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट गांव के रहने वाले एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी बनाई। इस आईडी में वह खुद को एक मुस्लिम तलाकशुदा महिला बताता था। उसके प्रोफाइल में लड़की की तस्वीरें थीं और वह महिला की आवाज़ में बातचीत भी करता था।

इस फर्जी अकाउंट के जरिए वह गुजरात के साबरकांठा जिले के एक मुस्लिम युवक से जुड़ा। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और रिश्ता प्यार तक पहुंच गया। फिर शुरू हुआ किस्तों में पैसों का लेन-देन।

प्यार के नाम पर ठगे 1.40 लाख रुपये

ठग ने खुद को अकेली और मजबूर बताकर गुजराती युवक से किस्तों में करीब 1.40 लाख रुपये ऐंठ लिए। कभी मेडिकल खर्च, कभी किराया, तो कभी इमरजेंसी का बहाना बनाकर पैसे मंगवाता रहा। गुजराती युवक को एक पल को भी शक नहीं हुआ कि वह लड़की नहीं, बल्कि लड़के के जाल में फंस चुका है।

मिलने आया प्रेमी, लेकिन सच्चाई देख उड़ गए होश

काफी दिनों की बातचीत के बाद दोनों ने मिलने का फैसला किया। गुजराती युवक अयोध्या पहुंचा और बुर्का पहने उस ‘गर्लफ्रेंड’ के साथ दो दिन तक घूमता रहा। फिर दोनों राजस्थान चले गए। लेकिन यहीं जाकर सबकुछ सामने आ गया। युवक को पता चला कि जिससे वह प्यार कर रहा था, वो लड़की नहीं बल्कि वही युवक था जिसने पैसे ठगे थे।

चाचा ने दर्ज कराई अपहरण और फिरौती की शिकायत

जब गुजराती युवक लापता हुआ, तो उसके चाचा ने पुलिस में अपहरण और फिरौती की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला गंभीर था, इसलिए अयोध्या पुलिस तुरंत एक्टिव हुई। सर्विलांस के जरिए कॉल डिटेल खंगाले गए। फिर गुजरात पुलिस से समन्वय कर पूरी सच्चाई सामने आई।

--Advertisement--