
Up Kiran, Digital Desk: दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक असिस्टेंट प्रोफेसर को एक महिला MBBS छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि प्रोफेसर ने ओरल परीक्षा (viva) के दौरान छात्रा के साथ यह घिनौनी हरकत की. छात्रा की हिम्मत और सूझबूझ से आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है.
शाहदरा के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) प्रशांत गौतम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 26 सितंबर को दोपहर करीब 12:09 बजे GTB एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल आई. फोन करने वाली मेडिकल की छात्रा थी, जिसने बताया कि दिलशाद गार्डन स्थित GTB अस्पताल के अंदर उसके साथ शारीरिक उत्पीड़न हुआ है.
परीक्षा के नाम पर की गंदी हरकत
पीड़ित छात्रा ने अपने बयान में आरोप लगाया कि असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद शाकिर नईम ने उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ की. छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत केस दर्ज किया. इसमें किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने, यौन उत्पीड़न और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को उसी दिन हिरासत में ले लिया और मामले की आगे की जांच जारी है.
दिल्ली में बढ़ते ऐसे मामले: यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली में छात्रों के साथ उत्पीड़न के कई मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में, खुद को भगवान बताने वाले बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को भी कई छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिस पर काफी हंगामा हुआ था. ये लगातार सामने आ रहे मामले एक परेशान करने वाली प्रवृत्ति की ओर इशारा करते हैं, जहां शिक्षक और गुरु जैसे सम्मानजनक और शक्तिशाली पदों पर बैठे लोग ही छात्रों को अपना निशाना बना रहे हैं.