Up Kiran, Digital Desk: राम चरण के 'चिकिरी चिकिरी' गाने पर दिल हार बैठे राम गोपाल वर्मा, बोले विस्फोटक और असली हीरो
अक्सर अपने बेबाक और विवादित बयानों के लिए मशहूर फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा इस बार किसी की तारीफ करते नज़र आ रहे हैं, और वो हैं 'ग्लोबल स्टार' राम चरण. राम चरण की आने वाली फिल्म 'पेद्दी' का गाना 'चिकिरी चिकिरी' हाल ही में रिलीज़ हुआ है, और इस गाने ने आते ही धूम मचा दी है.फैंस तो फैंस, खुद राम गोपाल वर्मा भी राम चरण के एनर्जी और उनके अंदाज़ के कायल हो गए हैं.
राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर गाने और राम चरण की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा, सिनेमा में डायरेक्टर, म्यूजिक या कैमरा, हर चीज़ का असली मकसद हीरो को और बड़ा दिखाना ही होना चाहिए. बहुत लंबे समय के बाद, मैंने राम चरण को उनके सबसे असली, रॉ और विस्फोटक अंदाज़ में 'पेद्दी' के गाने 'चिकिरी चिकिरी' में देखा है.
डायरेक्टर की सोच को RGV का सलाम
RGV ने सिर्फ राम चरण की ही नहीं, बल्कि फिल्म के डायरेक्टर बुची बाबू सना की भी खूब तारीफ की. उन्होंने डायरेक्टर के विज़न की सराहना करते हुए कहा, "बुची बाबू, तुम्हें सलाम! तुम यह बात समझ गए कि एक स्टार तब सबसे ज़्यादा चमकता है जब उसे फालतू की चमक-दमक से दूर रखा जाता है, ना कि उसे बड़े-बड़े सेट्स या सैकड़ों डांसर्स की भीड़ में कहीं छिपा दिया जाता है. तुमने फोकस वहीं रखा जहां उसे होना चाहिए था... सीधे स्टार पर.
यह तारीफ इसलिए भी ख़ास है क्योंकि राम गोपाल वर्मा आसानी से किसी की तारीफ नहीं करते. उनके इस पोस्ट के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है.
क्या है 'पेद्दी' और क्यों खास है ये गाना?
'पेद्दी' एक पैन-इंडिया स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें राम चरण के साथ जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. 'चिकिरी चिकिरी' इस फिल्म का पहला गाना है, जिसे ए.आर. रहमान ने कंपोज किया है और मोहित चौहान ने अपनी आवाज़ दी है. इस गाने में राम चरण एक देहाती और दमदार लुक में नज़र आ रहे हैं और उनके डांस मूव्स को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. गाने ने आते ही यूट्यूब पर व्यूज़ के रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं.
फिल्म 'पेद्दी' 27 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी
_737389911_100x75.png)
_1576509239_100x75.png)
_1616797316_100x75.png)
_1258679056_100x75.png)
_1847622495_100x75.png)