![img](https://upkiran.org/wp-content/uploads/2025/02/Faridkot Bus Accident_1223880367.jpg)
punjab news: पंजाब में आज सुबह एक भयानक हादसा हुआ। यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक एक तरफ पलट गया और बस सीधे नाले में जा गिरी। इस दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ये हादसा फरीदकोट के कोटकपूरा रोड पर घटी। यहां शाही हवेली के पास सेम नाला पुल पर ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसके बाद ट्रक एक तरफ पलट गया और बस एक पुलिया में जा गिरी। ये बस न्यू डीप कंपनी की थी और इसमें कई यात्री सवार थे। फिलहाल घटनास्थल पर राहत कार्य चल रहा है और बस से लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी एक युवक ने बताया कि वह बाबा रोडे शाह की दरगाह पर माथा टेकने के बाद घर जा रहे थे। बस यात्रियों से भरी हुई थी। बस की गति तेज होने के कारण चालक सामने से आ रहे ट्रक को नहीं देख सका। इसके बाद बस सीधे ट्रक से टकरा गई। टक्कर के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पुल की रेलिंग तोड़कर नाले में जा गिरी। बस के गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे।
लोग वहां एकत्र हो गए। आस-पास के इलाकों से लोग सीढ़ियां लेकर पहुंचे। किसी तरह कुछ घायलों को बाहर निकाला गया। उन्हें पुलिस वाहनों में भरकर अस्पताल ले जाया गया।