Up Kiran, Digital Desk: बीती रात पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक छोटे से गांव गुथी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पूर्व सैनिक ने पहले अपनी पत्नी और सास को ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया और फिर खुद के सिर में गोली दागकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। पूरा इलाका अभी तक सदमे में है।
पुलिस ने मृतक का नाम गुरप्रीत सिंह बताया है। वह मूल रूप से फौज में रह चुका था और इन दिनों केंद्रीय जेल गुरदासपुर में निजी सुरक्षा कंपनी पैसको के गार्ड के तौर पर तैनात था। उसे सरकारी AK-47 राइफल जारी की गई थी जो उसकी ड्यूटी का हिस्सा थी। शादी उसे साल 2016 में अकविंदर कौर से हुई थी।
पुलिस और परिवार वालों के बयानों से जो तस्वीर सामने आ रही है उसके मुताबिक घरेलू कलह काफी दिनों से चल रही थी। रात करीब तीन बजे गुरप्रीत ने अचानक राइफल निकाली और पहले अपनी पत्नी अकविंदर कौर और फिर सास गुरजीत कौर पर कई राउंड गोलियां दाग दीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह राइफल लेकर घर से निकला और शहर के सेक्टर 7 इलाके में बने आवासीय क्वार्टरों में जाकर छुप गया।
सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। क्वार्टर को चारों तरफ से घेर लिया गया। करीब एक घंटे तक पुलिस वाले उसे समझाते रहे। बार-बार सरेंडर करने की अपील की गई। लेकिन गुरप्रीत ने हथियार नहीं डाला। उसने पुलिस को धमकी दी कि कोई करीब आया तो वह खुद को खत्म कर लेगा। आखिरकार उसने वही किया। एक गोली अपने सिर में मारकर उसने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।

_1744978466_100x75.png)

_197308097_100x75.png)
_2033185625_100x75.png)