img

Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के लमेहटा गांव में एक दंपति की मौत ने पूरे गांव को हिला दिया है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे तनाव ने शनिवार की रात ऐसा मोड़ ले लिया कि घर की खुशियां मातम में बदल गईं।

तीन बेटियां अब अकेली: आंखों के सामने उजड़ गया घर

इस हादसे ने सबसे गहरा जख्म उस परिवार की तीन बेटियों को दिया है, जो अब बिना मां-बाप के रह गई हैं। दिव्यांशी, प्रियांशी और जियांशी नाम की इन बच्चियों की जिंदगी अब पूरी तरह बदल चुकी है। सुबह जब छोटी बेटी जियांशी रोने लगी तो घर के बाकी सदस्य जागे। जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो भीतर का मंजर देख सबके होश उड़ गए।

पति ने पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी खत्म कर लिया

पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय मुकेश कुमार ने पहले अपनी 27 साल की पत्नी गुड़िया को गोली मारी और फिर खुद को भी शूट कर लिया। कमरे के अंदर दोनों के शव पड़े थे और पास में ही तमंचा मिला। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने जानकारी दी कि शुरुआती जांच में यह मामला घरेलू विवाद के चलते हत्या और आत्महत्या का है।

रात में सबने साथ खाया था खाना, किसी को नहीं थी भनक

परिवारवालों ने बताया कि शनिवार की शाम सबने साथ बैठकर खाना खाया और अपने-अपने स्थान पर सो गए थे। मुकेश और गुड़िया अपने कमरे में थे, जबकि बाकी सदस्य आंगन में सो रहे थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि रात के सन्नाटे में ऐसी भयावह घटना घट जाएगी।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, जुटाए गए सबूत

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने कमरे से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।