Up Kiran, Digital Desk: बिहार के सासाराम जिले में सोमवार रात जो हुआ उसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। भानस थाना क्षेत्र के डीहरा गांव में अमित सिंह ने पहले अपनी पत्नी नीतू देवी और फिर बुजुर्ग पिता शालिग्राम सिंह को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद पर भी ट्रिगर दबा लिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मानसिक बीमारी ने छीनी तीन जानें
पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि अमित लंबे समय से दिमागी तनाव का शिकार था। इलाज भी चल रहा था लेकिन हालत बिगड़ती गई। गांव वाले बता रहे हैं कि वह अक्सर अकेले में बैठा रहता था और किसी से ज्यादा बात नहीं करता था।
गांव में मातम, लोग सदमे में
घटना की खबर जैसे ही फैली पूरे डीहरा गांव में चीख-पुकार मच गई। नीतू के मायके वाले और शालिग्राम सिंह के रिश्तेदार रोते-बिलखते पहुंचे। छोटे-छोटे बच्चे अभी समझ भी नहीं पा रहे कि उनके मम्मी-पापा और दादाजी अब नहीं रहे।
पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर
सूचना मिलते ही भानस पुलिस और एफएसएल की टीम गांव पहुंची। हथियार से लेकर हर सबूत जमा किया जा रहा है।
_1941672449_100x75.png)
_1280996177_100x75.png)
_1515898295_100x75.png)
_2104352091_100x75.png)
_619829175_100x75.png)