img

Bride scandal: शादी की पहली रात को दूल्हे का अस्पताल पहुंचना कई सवाल उठाता है। दूल्हा राजदीप रावत के साथ जो हुआ, वो एक गंभीर जुर्म है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। आईये जानते हैं युवक के साथ उस रात क्या हुआ जो वो अस्पताल पहुंच गया।

घटना छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के कुलवारा गांव की है। दूल्हा राजदीप रावत की शादी 11 दिसंबर 2024 को ग्राम कुलवारा के रामजानकी मंदिर में हुई थी।  12 दिसंबर की रात, दुल्हन ने दूल्हे को दूध पिलाते समय उसमें नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। दूल्हे के बेहोश होने के बाद दुल्हन 8 से 10 लाख के जेवर और 25,000 रुपए नगद लेकर फरार हो गई।

सवेरे दूल्हे को परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां होश में आने के बाद उसने पूरी घटना बताई। दूल्हे ने नौगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन वह आरोप लगा रहा है कि पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही है।

बताया जा रहा है कि लड़की यूपी की महोबा की रहने वाली थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि इस तरह की घटनाएँ समाज में विवाह के प्रति विश्वास को कमजोर करती हैं। ये जरूरी है कि पुलिस इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करे, ताकि दुल्हन को पकड़ा जा सके और दूल्हे को इंसाफ मिल सके। 

--Advertisement--