_818912264.png)
CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार की हार के बाद अपनी टीम की स्थिति को लेकर ईमानदारी से बात की है। मुंबई इंडियंस से मिली शिकस्त के बाद सीएसके को सीजन की छठी हार का सामना करना पड़ा है और अब उनके लिए प्लेऑफ की दौड़ और भी मुश्किल हो गई है। धोनी ने कहा है कि अगर उनकी टीम टॉप 4 में जगह नहीं बना पाती है तो इसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं होगी क्योंकि टीम ने वैसा प्रदर्शन नहीं किया जैसा जरूरी था।
धोनी ने कहा कि उनका पहला फोकस अभी भी क्वालिफाई करने पर है मगर अगर ऐसा नहीं होता है तो वह चाहते हैं कि अगले सीजन के लिए एक मजबूत और संतुलित प्लेइंग इलेवन तैयार की जाए। उनके मुताबिक प्लेऑफ से बाहर होने की स्थिति में भी यह देखना जरूरी होगा कि टीम किन गलतियों से सीख सकती है और कौन से खिलाड़ी भविष्य के लिए उपयुक्त हैं।
हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेले – धोनी
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धोनी ने कहा कि टीम का प्रदर्शन औसत से भी कम रहा। खास तौर पर बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। “हम जानते थे कि ओस आएगी इसलिए हमें और तेज़ रन बनाने चाहिए थे। बुमराह ने डेथ ओवर्स की शुरुआत जल्दी कर दी और वहीं हमें फायदा उठाना था। अगर हम पहले रन रेट तेज़ कर लेते तो बुमराह पर भी दबाव बनता।”
धोनी ने बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की तारीफ करते हुए कहा कि एक युवा बल्लेबाज के रूप में उन्होंने बेहतरीन अप्रोच दिखाई। उन्होंने अपने शॉट्स को चुना और बेझिझक खेले जो टीम के लिए अच्छा संकेत है।
धोनी ने माना कि ओस के कारण स्पिन गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो रही थी मगर सूर्या जैसे बल्लेबाज ने उस हालात का सही इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “पहले 6 ओवरों में हम रन रोक नहीं पाए और सूर्या स्पिन के विरुद्ध काफी अच्छे हैं। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह नहीं आ रही थी मगर हमें इमोशनल होने की बजाय प्रैक्टिकल होना पड़ेगा।”