आने वाले चंद दिनों तक झांसी से चलने वाली कई रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित होने वाला है। महोबा-कुलपहाड़ रेलखंड पर डबलिंग, चरखारी रोड स्टेशन के डी क्लास से बी क्लास में सबमिशन और महोबा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग से जुड़े कार्यों के चलते इस मार्ग पर कई रेलगाड़ियों के संचालन पर असर पड़ेगा।
रेलवे कर्मचारियों के मुताबिक, कई रेलगाड़ियां कैंसिल रहेंगी, जबकि कई को रेगुलेट किया गया है और कई का मार्ग बदला गया है।
कैंसिल की गई ये रेलगाड़ियां
- ट्रेन नंबर 01809 झांसी–बांदा मेमू तारीख 07.06.24 से 09.06.24 तक कैंसिल रहेगी।
- गाड़ी नंबर 01810 बांदा-झांसी मेमू तारीख 07.06.24 से 09.06.24 तक कैंसिल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 01821 महोबा-खजुराहो पैसेंजर तारीख 07.06.24 से 09.06.24 तक कैंसिल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 01822 खजुराहो-महोबा पैसेंजर तारीख 07.06.24 से 09.06.24 तक कैंसिल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 11802 प्रयागराज-झांसी एक्सप्रेस तारीख 10.06.24 को कैंसिल रहेगी।
- ट्रेन नंबर 11801 झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस तारीख 09.06.24 को कैंसिल रहेगी।
- रेलगाड़ी संख्या 01815 झांसी-मानिकपुर मेमू तारीख 09.06.24 को कैंसिल रहेगी।
- रेलगाड़ी संख्या 01816 मानिकपुर-झांसी मेमू तारीख 10.06.24 को कैंसिल रहेगी।
इन रेलगाड़ियों का रुट परिवर्तन
ट्रेन नंबर 19666 उदयपुर–खजुराहो एक्सप्रेस यात्रा शुरु तिथि 8.06.24 को अपने तय मार्ग के स्थान पर बदले हुए रुट वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–ललितपुर–खजुराहो होकर संचालित की जाएगी। इस दौरान ये रेल सिंघपुर डूमरा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी स्टेशनों पर स्टॉप नहीं ले सकेगी।
गाड़ी नंबर 19665 खजुराहो-उदयपुर एक्सप्रेस यात्रा शुरुआती तारीख 9.06.24 को अपने तय मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग खजुराहो–ललितपुर–वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर संचालित की जाएगी। इस दौरान ये रेल सिंघपुर डूमरा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
--Advertisement--