Up Kiran, Digital Desk: सोचिए शादी का माहौल है, ढोल बज रहे हैं, जयमाला हो चुकी है और अचानक साड़ी की क्वालिटी पर इतना बड़ा बवाल हो जाए कि बाराती और घराती एक-दूसरे पर टूट पड़े। जी हां, कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में।
रुद्रपुर इलाके के इमामबाड़ा चौराहे पर बने एक मैरेज हॉल में बरहज के गौरा गांव से बारात आई थी। सोमवार रात बारात पहुंची, स्वागत हुआ, जयमाला हुई, सारी रस्में निबटीं। मंगलवार होने की वजह से घराती जल्दी विदाई करना चाहते थे। ठीक उसी वक्त किसी ने लड़के वालों द्वारा लाई गई साड़ी पर टिप्पणी कर दी। बस फिर क्या था, बात इतनी बढ़ गई कि लोग एक-दूसरे से भिड़ गए।
देखते-देखते लात-घूंसे चलने लगे। शादी का पूरा माहौल खराब हो गया। मेहमान इधर-उधर भागने लगे। कोई समझाने की कोशिश करता तो उसे भी धक्का-मुक्की मिलती। हंगामा इतना बढ़ा कि किसी ने पुलिस को फोन कर दिया।
पुलिस मौके पर पहुंची तो छह-सात बारातियों को पकड़ कर थाने ले आई। दोनों पक्ष अपनी-अपनी जिद पर अड़े रहे थे। कोई मानने को तैयार नहीं था। सुबह तक बात नहीं बनी तो कोतवाली प्रभारी और सीओ साहब खुद मैरेज हॉल पहुंचे। उनकी मौजूदगी में घंटों पंचायत चली। आखिरकार दोनों तरफ के लोग मान गए। सुलह हो गई और दुल्हन की विदाई भी हो सकी।
थाना प्रभारी कल्याण सिंह सागर ने बताया, “शादी में छोटी-मोटी कहा-सुनी हो गई थी। पंचायत के बाद सब सुलझ गए हैं। अब कोई शिकायत नहीं है।”
_1321021986_100x75.png)
_586925421_100x75.jpg)
_883939103_100x75.png)
_2086524553_100x75.png)
_1669504420_100x75.jpg)