रेल विभाग लोगों की सुविधा लखनऊ-छपरा सहित आठ जोड़ी रेलगाड़ियों का ठहराव अलग अलग स्टेशनों पर करने का फैसला लिया है। मेल, एक्सप्रेस गाड़ियों का इस्तेमाल के आधार पर दो मिनट का ठहराव अगले आदेश तक अलग अलग रेलवे स्टेशन पर दिया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अलग अलग स्टेशनों पर रेलगाड़ियों का ठहराव यात्रियों की सुविधा के लिए दिया गया है। इससे यात्रियों को रेलगाड़ियों के रूकने से यात्रा और आसान होगी।
आज से ये रेलगाड़ियां दोनों दिशाओं से इन स्टेशनों पर दो मिनट रूकेंगी
गाड़ी संख्या 14015/14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल-आनन्द विहार के बीच 28 जनवरी से कादीपुर स्टेशन पर दोनों ओर से
रेलगाड़ी नंबर 15021/15022 शालीमार-गोरखपुर-शालीमार से 30 जनवरी से बेल्थरा रोड स्टेशन पर रूकेंगी
ट्रेन संख्या 15111/15112 छपरा-वाराणसी-छपरा से 29 जनवरी से सहतवार स्टेशन पर रूकेंगी
संख्या 15053/15054 छपरा-लखनऊ-छपरा 31 तारीख से करीमुद्दीनपुर स्टेशन पर रूकेंगी
ट्रेन नंबर 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी 31 तारीख से युसूफपुर स्टेशन पर रूकेंगी
संख्या 15707/ 15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस 26 जनवरी से एकमा पर रूकेंगी
गाड़ी नंबर 13019/13029 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा 28 जनवरी से कोपा सम्होता स्टेशन पर रूकेंगी, 14007/14008 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल 26 जनवरी से कादीपुर स्टेशन पर रूकेंगी।
--Advertisement--